Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Corona New Variant Omicron: स्वास्थ्य मंत्री बोले-दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट का सामुदायिक प्रसार हो चुका है

Corona New Variant Omicron: स्वास्थ्य मंत्री बोले-दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट का सामुदायिक प्रसार हो चुका है

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona New Variant Omicron: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) का कहर बढ़ता जा रहा है। देश के ​विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के साथ ही ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron infected) मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इस बीच दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमण की स्थिति बेहद ही भयावक होती जा रही है।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...

इसको लेकर दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने कहा कि स्थिति भयावक हो गयी है। साथ ही यहां पर कोरोना के नए वैरिएंट का सामुदायिक प्रसार हो चुका है। सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का कहना है कि अब दिल्ली में वो लोग भी ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron infected) मिल रहे हैं जिनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) का कहना है कि बुधवार को कोरोना के कुल 923 संक्रमित मामले सामने आए थे।

इसमें से 46 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन के हैं। उन्होंने कहा कि 200 संक्रमित अस्पताल में भर्ती है, जिसमें 115 मरीज बाहर के हैं। अस्पताल में उन्हें एहतियात के रूप में रखा गया है। दिल्ली में स्टेज-1 लागू किया गया है। आगे की पाबंदियों पर डीडीएमए की बैठक में फैसला होगा।

 

पढ़ें :- Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का किया एलान, 60 वर्षे से ज्यादा के बुजुर्गों को अब मिलेगा मुफ्त इलाज
Advertisement