Corona New Variant Omicron: कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) तेजी से पांव पसारने लगा है। देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron infected) मरीज पाए गए हैं। इस बीच दिल्ली में आज फिर दो ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron infected) मरीज मिले हैं। वहीं, अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 160 हो गई है। दिल्ली (Delhi) में अभी तक 24 ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं, जबकि महाराष्ट्र में करीब सबसे ज्यादा 54 केस मिले हैं।
पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की तरफ से सोमवार को बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में ओमिक्रॉन संक्रमण (Omicron infected) के दो नए केस मिले हैं। अब दिल्ली (Delhi) में ओमिक्रॉन (omicron) के कुल 24 मामले आ चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 12 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
अभी 12 ओमिक्रॉन संक्रमितों (Omicron infected) का इलाज चल रहा है। बता दें कि, देश में ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron infected) मरीजों तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 18 दिनों में देश के 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में ओमिक्रॉन ने दस्तक दी है। सबसे पहले कर्नाटक में ओमिक्रॉन का मरीज मिला था।