Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना का भारत में एकबार फिर से खौफ बढ़ने लगा है। पिछले कई हफ्तो से देखा जा रहा है कि कोरोना महामारी के केस में इजाफा हो रहा है।
पढ़ें :- दिल्ली चुनाव : बिना दूल्हे के निकली बारात, अरविंद केजरीवाल ने वीडियो शेयर कर पूछा- भाजपा का दूल्हा कौन?
देश में लगातार कोरोना के 1500 से ज्यादा नए केस आए रहे हैं। हालांकि कल के मुकाबले आज कोरोना के नए केस में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1573 नए केस समाने आए हैं।
देख में एक बार फिर से कोरोना लोगों के घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे लोगों को घरों में कोरोना का खौफ बढ़ रहा है। देश में आज कोरोना के 1573 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 4 लोगों की मौत की खबर है। मौत के चारों मामले केरल से आए हैं। इससे पहले पिछले दिन सोमवार को देश में कोरोना के 1805 नए मामले आए थे, जबकि इस दौरान 6 लोगों की मौत हुई थी।
जाने क्या है देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
एक्टिव केस- 10 हजार 981
संक्रमित- 4 करोड़ 47 लाख 07 हजार 525
डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 65 हजार 703
मौतें- 5 लाख 30 हजार 841