Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में तेजी से घट रहे कोरोना मरीज, 24 घंटे में​ मिले 84 हजार 332 नए केस

देश में तेजी से घट रहे कोरोना मरीज, 24 घंटे में​ मिले 84 हजार 332 नए केस

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर थमने लगी है। देश में कोरोना संक्रमण का केस तेजी से कम होने लगा है। लगातार पांचवे दिन एक लाख से कम कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। ​बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 84 हजार 332 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4002 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को बनाया ब्रांड एंबेसडर, अब दुनिया में महाकुंभ की महिमा करेंगे प्रचार

खास बात यह है कि देश में 74 दिन बाद कोरोना संक्रमण के इतने कम मामले एक दिन में आए हैं। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 93 लाख 59 हजार 155 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 10 लाख 80 हजार 690 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 79 लाख 11 हजार 384 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 67 हजार 81 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्‍ट्र में कोरोना से बड़ी राहत मिलती दिखाई पड़ रही है।

 

पढ़ें :- माधव राव सिंधिया की प्रतिमा से अपमान पर कांग्रेस, बोली- ज्योतिरादित्य जी उम्मीद है आपको याद होगा कि जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है...
Advertisement