Corona Update: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस फैल रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामले में थोड़ी कमी आई है। कल की तुलना में 7 फीसदी केस कम सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 11,683 नए केस आए हैं। 28 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बताया जा रहा है कि, देश में अबतक कोरोना के 4,48,69,684 केस रिपोर्ट किए गए हैं. फिलहाल एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.15 फीसदी हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है। पिछले दिन देश में 12591 कोरोना के मामले सामने आए थे। बुधवार को दिल्ली में काफी समय बाद 1700 से ज्यादा केस सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत भी हुई।