Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में लगे एक करोड़ से ज्यादा डोज

Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में लगे एक करोड़ से ज्यादा डोज

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona Vaccination: देश में कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) पर जोर दिया जा रहा है। मंगलवार को देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination: ) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। मंगलवार को करीब 1.09 करोड़ लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। पांच दिन के अंदर ये ​दूसरी बार है जब देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को करोना का टीका लगाया गया।

पढ़ें :- Video : DRDO ने लॉन्च की पहली लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल, भारत 1500 किमी दूर बैठे दुश्मन का करेगा काम तमाम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) के मुताबिक देर शाम तक 1,08,83,963 लोगों ने टीकाकरण करा लिया था। बता दें देश में कोरोना (Corona Vaccination) की कुल 65 करोड़ डोज लग चुकी है। देश की 50 करोड़ की आबादी को कोरोना के टीके की पहली डोज मिल चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, देश ने स्थापित किया नया कीर्तिमान। पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Mod) के सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत आज 1.09 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया। उन्होंने आगे लिखा कि देश ने अपने ही पुराने कीर्तिमान को तोड़ते हुए एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगाने का रिकॉर्ड बनाया। केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि आज देश में इससे ज्यादा टीके लग चुके हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है।

Advertisement