गोरखपुर: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत ने सबसे बड़ा अटैक कर दिया है। देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान का पहला चरण शुरू हो चुका है। शनिवार सुबह साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान की शुरुआत की।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
पीएम मोदी ने इस मौके पर सभी टीकाकरण केंद्रों को सीधे संबोधित भी किया। शुभारंभ के बाद देशव्यापी स्तर पर कुरौना का टीका स्वास्थ्य कर्मियों को लगना शुरू हुआ। इसी क्रम में गोरखपुर के जिला चिकित्सालय में एडिशनल सीएमओ एनके पांडे को लगाकर कोरोना टीका की शुरुआत हुई।
आपको बता दें, इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगा जिले में छह सेंटर बनाए गए हैं हर एक सेंटर पर 100 स्वास्थ्य कर्मियों कोरोना का टीका लग रहा है अगर देखा जाए तो विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण भारत में हो रहा है।