Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना वायरस: 24 घंटे में मिले 40,715 नए केस, 199 लोगों की संक्रमण के कारण कई जान

कोरोना वायरस: 24 घंटे में मिले 40,715 नए केस, 199 लोगों की संक्रमण के कारण कई जान

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर थोड़ा ब्रेक लगा है। कोरोना संक्रमण के मामले में बीते कई दिनों से तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हो रही थी। 12 दिन बाद कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है।

पढ़ें :- Bengal Violence Case : सुप्रीम कोर्ट ने CBI को लगाई फटकार, इन मामलों को दूसरे राज्यों में ट्रांसफर करने की थी मांग

देश में पिछले 24 घंटे में 40,715 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं और 199 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण 40,715 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,16,86,796 पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 199 लोगों की जान गई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,60,166 पहुंच गई है।

बता दें कि कोरोना के दैनिक मरीजों और संक्रमण से मरने वालों की संख्या में सोमवार की तुलना में आज गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को कोरोना वायरस से 212 लोगों की मौत हो गई थी।

पढ़ें :- आकाश दीप और बुमराह ने बांग्लादेश को दिये एक के बाद एक झटके; लंच ब्रेक तक टीम का स्कोर- 26/3
Advertisement