Corona virus: दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर फिर से बढ़ने लगा है। चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस से हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है। इसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम को कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
पढ़ें :- Hello, मैं लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं, अब RBI के कस्टमर केयर डिपार्टमेंट को मिली धमकी, केस दर्ज
सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि पिछले सप्ताह बढ़े कोरोना संक्रमण एक चिंता का विषय है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर आवश्यक कदम उठाएं। बता दें कि, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,109 केस सामने आए हैं, जिसके बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,30,33,067 हो गई है।
वहीं, अब कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 11,492 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को 43 और कोरोना मरीजों की जान गई है। वहीं, अब मृतकों की संख्या 5,21,573 पहुंच गई है। देश में संक्रमित दर 0.03 प्रतिशत तक गिर गई है जबकि रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत हो गया है।