Corona virus: देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ते जा रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित के 33,750 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के मामलों में एक दिन में 22.5 फीसदी इजाफा होने के बाद हड़कंप मच गया है। इस दौरान 123 लोगों की मौत हो गई।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
हालांकि इस दौरान लगभग 10,846 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, अब देश कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 1,45,582 हो गए हैं। वहीं, कुल स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3,42,95,407 हो गई है, जबकि अब तक कुल 4,81,893 लोगों की मौत हो गई है।
बता दें कि, कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। देश में वैक्सीन को लेकर तेजी की जा रही है। वहीं, आज से 15 से 18 साल के बच्चों को भी देश में वैक्सीनेश दी जाने लगी है।
ओमिक्रॉन के मामलों ने पकड़ी रफ्तार
कोरोना संक्रमण के साथ ही इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने तेजी पकड़ ली है। देश में ओमिक्रॉन के 1700 मामले हो गए हैं। वहीं, 510 मरीजों के साथ महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है। जबकि दिल्ली की बात करें तो यहां कुल 361 मरीज हैं। इसके साथ ही केरल में 156 मरीज हैं।वहीं, गुजरात(136), तमिलनाडु (121), राजस्थान (120), तेलंगाना(67), कर्नाटक(64) हरियाणा (63), ओडिशा (37),पश्चिम बंगाल(20), आंध्र प्रदेश (17), मध्य प्रदेश (9), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड (8), चंडीगढ़ (3), जम्मू-कश्मीर (3), अंडमान एवं निकोबार (2), गोवा (1), हिमाचल प्रदेश (1), लद्दाख (1), मणिपुर (1) और पंजाब में 1 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज मिले हैं।
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया