Corona Virus: देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना संक्रमित (corona infection) मरीजों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। साथ ही नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) की भी चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं। इसको देखते हुए हरियाणा की खट्टर सरकार (khattar government of haryana) ने पाबंदियां शुरू कर दी हैं। नई गाइडलाइन के मुताबिक, हरियाणा के पांच जिलों में सिनेमा हॉल, थियेटर, स्कूल, कॉलेज, जिम आदि पूरी तरह से बंद रहेंगे।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
ये पाबंदियां 12 जनवरी तक लागू की गई है। इसके साथ ही हरियाण सरकार (Haryana Government) ने वैक्सीनेशन भी अनिवार्य कर दिया है। वैक्सीन नहीं तो कोई सेवा नहीं लागू करने की अपील की है। बता दें कि, कोरोना के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकुला, अंबाला और सोनीपत में पाबंदियां लगाई हैं।
आदेश के बाद इन जिलों में स्कूल-कॉलेज के अलावा कई जगहों पर पाबंदियां लगाई गई हैं। इन पांच जिलों में मॉल और मार्केट शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे। साथ ही सिनेमा हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को फिलहाल पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
सरकार की यह सख्ती फिलहाल 12 जनवरी तक लागू रहेंगे। इसके साथ ही हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने कई जिलों में और पाबंदियां लगा दी गईं हैं। हरियाणा सरकार के बाकी जिलों के लिए 50 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ सिनेमा हॉल, जिम खोलने की इजाजत दी है। वहीं शादी विवाह और अन्य कार्यक्रम के लिए सिर्फ 100 लोगों को इक्कठा होने की इजाजत दी गई है। हरियाणा सरकार का यह आदेश 2 जनवरी से 12 जनवरी तक लागू रहेगी।