Corona Virus: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) तेजी से फैल रहा है। देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron Infected) मरीज मिले हैं। ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron Infected) मरीजों की संख्या 150 पहुंच चुकी है। इन सबके बीच कोरोना वायरस (corona virus) के मरीज भी मिलने लगे हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
रविवार को कोरोना वायरस (corona virus) के नए मामलों ने 100 का आंकड़ा पार कर गया। करीब छह महीने बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब नए केसों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 107 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक संक्रमित की जान भी गई है।
वहीं, कोरोना (corona virus) के बढ़ते मामलों के बीच पॉजिटिविट रेट 0.17 प्रतिशत हो गई है। राज्य में 27 जून के बाद यह पहली बार है जब राजधानी में कोरोना वायरस (corona virus) के 100 से अधिक केस सामने आए हैं। कोरोना (corona virus) के बढ़ते मामलो को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सतर्कता शुरू कर दी है। इसके साथ ही कोविड के नियमों को सख्ती से लागू कराया जा रहा है।