Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. यूक्रेन पर हमले की योजना बना रहे रूस में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1.80 हजार से ज्यादा केस

यूक्रेन पर हमले की योजना बना रहे रूस में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1.80 हजार से ज्यादा केस

By शिव मौर्या 
Updated Date

मास्को। यूक्रेन पर हमले की योजना बना रहे रूस (Russia) पर कोरोना (Corona virus) का कहर बरपने लगा है। पिछले 24 घंटे में वहां पर आए कोरोना के आंकड़े बेहद ही डराने वाले हैं। पिछले 24 घंटे में वहां पर कोरोना संक्रमण के 1,80,071 नए मामले सामने आये हैं। वहीं, इस दौरान 784 लोगों की जान गयी है।

पढ़ें :- लखनऊ में सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

मीडिया रिपोर्ट की माने तो मामले की जानकारी फेडरल रेस्पांस केंद्र ने शुक्रवार को दी। रूस में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से रूस की चिंता बढ़ा दी है। फेडरल रेस्पांस केंद्र की माने तो यहां पर 1,80,071 नए कोविड-19 मामले आए और 784 लोग की मौत हो गई। हालांकि, इस दौरान 1,98,369 कोरोना मरीज की अस्पताल से छुट्टी मिली है।

पहले दिन की तुलना में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जब 1,85,082 मरीज कोविड-19 से स्वस्थ हो गए। इससे पहले गुरूवार की तुलना में कोविड-19 से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 3 प्रतिशत बढ़ गई, जिससे 18,090 की तुलना में मरीजों की संख्या बढ़कर 18,632 हो गई।

Advertisement