नई दिल्ली। देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के केस में गिरावट देखने को मिल रही थी, जिसके कारण कोरोना पाबंदियों को कई राज्यों ने खत्म कर दिया गया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस में उछाल देखने को मिल रहा है।
पढ़ें :- Hockey Women’s Asian Champions Trophy 2024 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में चीन को हराया, तीसरी बार जीता खिताब
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 948 नए मामले सामने आए हैं जबकि 810 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। 6 मरीजों की पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 11 हजार 191 है। दैनिक पॉजिटिविटी दर की बात करें तो यह 0.26 फीसदी है। वहीं देश में अभी तक कोरोना के 1863062546 वैक्सीन डोज लोगों को दी जा चुकी है।