Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में फिर चढ़ा कोरोना का पारा, 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मिले 1368 नए मरीज

यूपी में फिर चढ़ा कोरोना का पारा, 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मिले 1368 नए मरीज

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है और 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 1368 नए रोगी मिले हैं। इनमें सिर्फ लखनऊ के 499 केस शामिल है।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 8669 हो गई। पिछले 24 घंटे में 299 मरीज स्वस्थ भी हुए जबकि 5 की मौत हो गई। लखनऊ में अब 2598 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

इस दौरान वाराणसी में 75, कानपुर में 53, नोएडा में 46, प्रयागराज में 57, मथुरा में 61, रायबरेली में 48 नए मरीज सामने आये हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 6.13 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.97 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब एक्टिव मामले घटकर 97.4 फीसद हो गए हैं। मार्च के पहले हफ्ते में यह 98 प्रतिशत से ज्यादा था।

पिछले 24 घंटे में 1.46 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 3.45 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। चिकित्सकों ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के नियम के पालन की अपील की है। उन्होंने इस बारे में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने को कहा है।

 

पढ़ें :- Yogi cabinet expansion: योगी कैबिनेट का जल्द हा सकता है विस्तार, स्वास्थ्य, PWD समेत अन्य ​कई विभाग को मिल सकते हैं नए मंत्री!
Advertisement