Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में लगातार घट रही है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 11684 नए मामले व 38 की मौत

दिल्ली में लगातार घट रही है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 11684 नए मामले व 38 की मौत

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार घट रही है।  पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 11,684 नए कोविड मामले सामने आए हैं और 38 मौतें हुई हैं। कोरोना की संक्रमण दर 22.47 फीसदी रही है। सक्रिय मामले 78,112 हैं।

पढ़ें :- कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी पीएम मोदी ने हमेशा की तरह साधी शर्मनाक चुप्पी : राहुल गांधी

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को पिछले एक दिन में 52,002 नमूनों की जांच में 22.47 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके चलते 11,684 लोग संक्रमित पाए गए है। इस दौरान 17516 मरीजों को छुट्टी दी गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 78112 हो गई है। दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या कुल 2730 है। यहां के अस्पतालों में ऑक्सीज़न बेड पर 871 और वेंटिलेटर पर 139 मरीज़ भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना के कन्टेन्टमेंट ज़ोन की संख्या 37540 हो गई है।

बता दें कि सोमवार को पिछले 24 दिन में 44,762 नमूनों की जांच में 27.99 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले थे जिसके चलते 12527 लोग संक्रमित पाए गए थे। इस दौरान 18,340 मरीजों को छुट्टी दी गई थी। वहीं 24 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत भी दर्ज की गई थी।

Advertisement