Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Coronavirus: 48 छात्र और 3 टीचर आए कोरोना वायरस की चपेट में, स्कूल को किया गया सील

Coronavirus: 48 छात्र और 3 टीचर आए कोरोना वायरस की चपेट में, स्कूल को किया गया सील

By शिव मौर्या 
Updated Date

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस (corona virus) का कहर फिर से बढ़ने लगा है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमद​नगर जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां पर रविवार को संक्रमितों की संख्या 19 से बढ़कर 51 पहुंच गई है। अभी तक 48 छात्र कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसके साथ ही तीन टीचर भी संक्रमित हो गए हैं।

पढ़ें :- Video-सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास, जानें पूरी अपडेट

वहीं, स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आवासीय स्कूल को सील कर दिया है। परनेल तहसील में स्थित स्कूल में पिछले सप्ताह 19 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित पाए गए ज्यादातर छात्रों में इसके लक्षण नहीं मिले हैं।

परनेर तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, अब तक 51 लोग, 48 स्टूडेंट और 3 स्टाफ मेंबर, जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।

अधिकतर स्टूडेंट में लक्षण नहीं हैं और उनका स्वास्थ्य स्थिर है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ मेंबर्स की आरटी-पीसीआर जांच कराई गई है। स्कूल में 5वीं से 12वीं कक्षा तक के 400 स्टूडेंट हैं।

पढ़ें :- महाराष्ट्र के परभणी में संविधान के अपमान को लेकर बवाल, आगजनी के बाद पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
Advertisement