Coronavirus Alert Lucknow: कोरोना संक्रमण के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। इसको देखते हुए सख्ती शुरू हो गयी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना संक्रमण के मामले में उछाल आया है। लखनऊ जिला प्रशासन ने कोविड की वर्तमान स्थिति को देखते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
लखनऊ ज़िला प्रशासन की तरफ से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि, कार्यालय, स्कूल, अस्पताल, मॉल सभी जगहों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है। इसके साथ ही मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्कूलों में हो कड़ाई से नियम का पालन
जिला प्रशासन ने स्कूलों में कोविड के नियमों को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। कक्षा में बच्चों के बीच पर्याप्त दूरी रखते हुए बैठाया जाये। साथ ही सभी जगहों पर थर्मल स्कैनिंग हो, सर्दी बुखार के लक्षण होने पर बच्चों को स्कूल ना भेजा जाए।