Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुख्य मार्गों पर खराब स्ट्रीट लाइट तत्काल सही कराएं, नहीं तो होगा सख्त एक्शन: मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

मुख्य मार्गों पर खराब स्ट्रीट लाइट तत्काल सही कराएं, नहीं तो होगा सख्त एक्शन: मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) ने कहा कि नगर के सभी स्ट्रीट लाइटें जलनी चाहिए और जो भी स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। उन्हें 24 घण्टे व अधिकतम 48 घण्टे में सही हो जाने चाहिये। नहीं तो सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि नगर के मुख्य मार्गों पर प्राथमिकता के आधार खराब स्ट्रीट लाइटें की मरम्मत का कार्य किया जाये।

पढ़ें :- यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारियों को लेकर  मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की बैठक, दिया ये निर्देश

सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि नगर के 08 जोनों में 1797 स्ट्रीट लाइटें खराब है, जिसमें से 250 स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य आज प्रातः से करा लिया गया है। उन्होंने कार्यदायी संस्था ईएसएल के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुये कहा कि मैनपावर की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुये स्ट्रीट लाइटों के मरम्मत में उपयोग होने वाले टावर मशीनों की संख्या में भी वृद्धि कर लें।

मण्डलायुक्त ने कहा कि नगर निगम के जूनियर इंजीनियर व ईएसएल, सुपरवाइजर आपस में समन्वय स्थापित करते हुये संयुक्त रूप से नियमित सर्वे करें, जो भी स्ट्रीट लाइटें खराब है उन्हें तत्काल सही करवायें। उन्होंने कहा कि कराये जा रहे कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि जिस जोन में खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत में अधिक समय लगेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारी ने अवगत कराया गया की जोन-1 के संविदा सुपरवाइजर सप्ताह में एक ही दिन कार्यालय उपस्थित होते है जिसके कारण विद्युत कार्य बाधित होता है। जिसके सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने संविदा सुपरवाइजर की सेवायें समाप्त करने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) की अध्यक्षता में शहर की स्ट्रीट लाइट के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पढ़ें :- RTE के तहत अलाभित्त समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को प्रवेश कराने के लिये जिलाधिकारी की मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की सराहना
Advertisement