Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Coup in Bangladesh : बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति पर चढ़कर प्रदर्शनकारियों ने चलाए हथौड़े

Coup in Bangladesh : बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति पर चढ़कर प्रदर्शनकारियों ने चलाए हथौड़े

By संतोष सिंह 
Updated Date

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में भीषण आगजनी और हिंसा की खबर आ रही हैं। इसी बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) ने इस्तीफा देते हुए हेलिकॉप्टर पर सवार होकर देश छोड़ दिया है। इस बीच सामने आए वीडियो में प्रदर्शनकारी बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान (Bangabandhu Sheikh Mujiburahman) की मूर्ति तोड़ते हुए भी देखे गए हैं। बांग्लादेश से सामने आए वीडियो में प्रदर्शनकारी बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान (Bangabandhu Sheikh Mujiburahman)  की मूर्ति पर चढ़कर उसे तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो चुके हैं कि उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान (Bangabandhu Sheikh Mujiburahman)  की मूर्ति पर चढ़कर हथौड़े चलाए।

पढ़ें :- BCCI के पूर्व अध्यक्ष आईएस बिंद्रा का निधन, क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर

देशव्यापी कर्फ्यू को दरकिनार कर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लॉन्ग मार्च के लिए ढाका के शाहबाग चौराहे पर इकट्ठा हुए हैं। इससे पहले रविवार को हुई हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई चुकी है। पीएम हाउस के भीतर घुसे प्रदर्शनकारी बांग्लादेश में ताजा हिंसा 5 अगस्त को शुरू हुई। सुबह-सुबह बंग्लादेश के अलग-अलग इलाकों में देशव्यापी कर्फ्यू को दरकिनार करते हुए प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच झड़पें शुरू हो गईं। प्रदर्शन ने इतना उग्र रूप ले लिया कि पुलिस और छात्रों के बीच भी हिंसा भड़क उठी।

पढ़ें :- Republic Day 2026 : IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति मुर्मू ने अशोक चक्र से किया सम्मानित

सुरक्षा बलों ने हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और स्टन ग्रेनेड दागे। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई। प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो गए कि वो पीएम हाउस के भीतर घुस गए और सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया।

सेना बनाएगी अंतरिम सरकार

हिंसा के बीच बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार-उज-जमान (Bangladesh Army Chief General Waqar-uz-Zaman) ने प्रेस कान्फ्रेंस कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी मांगें हम पूरी करेंगे। तोड़ फोड़ से दूर रहिये। आप लोग हमारे साथ चलेंगे तो हम स्थिति बदल देंगे। मारपीट अराजकता संघर्ष से दूर रहिए। हमने आज सभी पार्टी नेताओं से बात की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सेना अंतरिम सरकार बनाएगी।

Advertisement