Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. COVID 19: मार्च 2020 के बाद पहली बार अच्छे हालात, कोरोना के एक्टिव केसों में आई भारी गिरावट

COVID 19: मार्च 2020 के बाद पहली बार अच्छे हालात, कोरोना के एक्टिव केसों में आई भारी गिरावट

By प्रिन्स राज 
Updated Date

DELHI: देश में कोरोना संक्रमण(CORONA) के मामलों पर लगातार नियंत्रण की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को भारत में एक दिन में कुल 32,937 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा एक दिन में 417 लोगों की मौत हुई है। इस आंकड़े के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 4,31,642 हो गई है। देश में एक्टिव केसों का कुल प्रतिशत(PERCENTAGE) अब 1.18 पर्सेंट ही रह गया है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे निचला स्तर है। इसके अलावा एक्टिव केसों(ACTIVE CASE) की संख्या भी 145 दिनों में सबसे कम हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,81,947 हैं।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
Advertisement