Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबियों पर कसा शिकंजा, 81 ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबियों पर कसा शिकंजा, 81 ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप

By शिव मौर्या 
Updated Date

चंडीगढ़। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबियों पर पंजाब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रदेश में गुरुवार को एक साथ पंजाब पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि मोगा, फिरोजपुर, तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण में पुलिस ने ये कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही गोल्डी बराड़ के करीबियों और जेल में बंद और जमानत पर बाहर आए लोगों से भी पूछताछ जारी है।

पढ़ें :- Chandigarh News : हैंड ग्रेनेड हमले में खालिस्तानी आतंकी संगठनों का हाथ, NIA-IB करेंगी जांच , ऑटो चालक का बड़ा खुलासा

गुरुवार सुबह से ही पुलिस ने ये कार्रवाई शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बठिंडा में पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 81 ठिकानों पर छापामारी की है। बताया जा रहा है इसके लिए पुलिस करीब 30 टीमें बनाई गईं हैं, जिसमें तीन सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हैं।

गौरतलब है कि, पंजाबी गायक ​सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी बराड़ कनाडा में छिपा है। बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का है और उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और हथियारों की तस्करी जैसे लगभग 13 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस है और वह भारत और कनाडा दोनों में कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा वांछित है।

 

पढ़ें :- पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा के दो आतंकियों को पिस्तौल और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
Advertisement