नई दिल्ली। आईपीएल स्थगित होने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम बीसीसीआई के इस फैसले का स्वागत करते हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना जरूरी था।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई, साइबर धोखाधड़ी के शिकार कस्टमर को 94,000 रुपये भुगतान करने का दिया आदेश
Cricket Australia and the @ACA_Players understand the decision of the BCCI to indefinitely postpone the 2021 Indian Premier League for the safety and wellbeing of all participants. pic.twitter.com/M612hrnZFo
— Cricket Australia (@CricketAus) May 4, 2021
कोरोना वायरस के कहर का असर अब आईपीएल 2021 पर भी पड़ गया है। आईपीएल के कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सत्र के बचे हुए सभी मैच रद्द कर दिए हैं। इसकी जानकारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी।
पढ़ें :- NSO : वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत की विकास दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान,पिछली बार की तुलना में हुई बड़ी कटौती
सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार 4 मई को दिल्ली में होने वाले आईपीएल 2021 के मुकाबले से पहले बुरी खबर आई है। सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद इस मुकाबले के स्थगित होने की संभावना बढ़ गए है।
बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें बीसीसीआई को आईपीएल को रद्द करने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि आईपीएल खिलाड़ियों के लिए खर्च हो रहे संसाधनों का उपयोग कोविड मरीजों को बचाने के लिए किया जा सकता है। बॉम्बे हाईकोर्ट में इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी।