Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Cricket News: जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं रिंकू, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

Cricket News: जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं रिंकू, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Cricket News: आईपीएल 2023 में लगातार पांच छक्के लगाकार सुर्खियों में छाने वाले रिंकू सिंह बेहतरीन फॉर्म में हैं। वो कोलाकाता नाइट राइडर्स की टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रिंकू 2018 से ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल में लगातार मौका मिलने पर वो इसका फायदा भी उठा रहे हैं। उन्होंने 8 मैचों में 62.75 के औसत से 251 रन बनाए हैं।

पढ़ें :- IPL 2025: आरसीबी और केकेआर के नए कप्तानों का नाम आया सामने! विराट कोहली और रिंकू सिंह रेस से बाहर

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.86 का रहा। कोलकाता के लिए खेल चुके और मैनेजमेंट का हिस्सा डेविड हसी ने कहा कि रिंकू ने पिछले कुछ महीने में अपने गेम में सुधार किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि रिंकू जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलते दिख सकते हैं। इसके साथ ही कहा कि, रिंकू सिंह असाधारण प्रतिभा हैं। वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहा है और केकेआर फ्रेंचाइजी ने उसका सपोर्ट भी किया है। उसका आत्मविश्वास बढ़ा है और अपने गेम को अगले स्तर पर ले गए हैं।

बता दें कि, आईपीएल 2023 में रिंकू ने शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए। बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम जारी सीजन में दो अर्धशतक है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने टीम को एक हारा हुआ मैच भी जिताया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 28 रन चाहिए थे और यश दयाल के खिलाफ रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी, जिसके बाद वो और ज्यादा चर्चाओं में आ गए थे।

Advertisement