पटना: बिहार में अपराध चरम पर नजर आ रहा है। आए दिन कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। इसी क्रम में बिहार के गोलाघाट डुमरी अहिरौली गांव में गुरुवार सुबह अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसमें चार लोगों को गोली लग गई।
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
मौके पर मौजूद परिजनों ने अपराधी को पकड़ लिया औ पुलिस को सूचना दी। जिसके बागद से योगापट्टी पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है। घायलों में डुमरी पंचायत के वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल, उनके भाई विजय कुमार पटेल, ग्रामीण सुधन मांझी व रुस्तम मियां जख्मी हुए हैं।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में राजा बाबू पटेल ने बताया कि वे अपने भाइयों के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक से एक अपराधी आया और फायरिंग शुरू कर दी।