अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर कामोत्तेजक कैप्सूल खिलाया। उसके बाद उसके साथ रेप किया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई। मध्यप्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना अनूपपुर जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर राजेंद्रग्राम पुलिस थाना अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार एवं शनिवार की दरमियानी रात को हुई।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
पकड़ने का प्रयास जारी
शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डीसी सागर ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। सागर ने बताया कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी के सिर पर 30,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
मौत का कारण अधिक खून बहना
उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान यशवंत मरावी के रूप में हुई है, जो फरार है। राजेंद्रग्राम पुलिस थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस को शनिवार को 17 वर्षीय युवती की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि जांच और शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि लड़की के साथ रेप किया गया और उसके गुप्तांग से अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हुई है।
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
आरोपी ने दिया था कामोत्तेजक कैप्सूल
पाल ने कहा क आरोपी ने लड़की के साथ रेप करने से पहले उसे कुछ कामोत्तेजक कैप्सूल दिए थे। उन्होंने कहा कि पीड़िता को तेज दर्द तब हुआ जब वह शनिवार सुबह अपने घर लौटी और उसने मौत से पहले अपने परिवार की एक महिला सदस्य को आपबीती सुनाई।
आरोपी पर पॉक्सो अधिनियम के साथ-साथ धारा 376 (रेप), 363, 366 एवं 304 के तहत मामला दर्ज
पाल ने बताया कि आरोपी पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (रेप), 363, 366 एवं 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी बीच, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ने में पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए राजेंद्रग्राम थाने पर लड़की का शव रखकर बीते रविवार को प्रदर्शन किया।