नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा (Bollywood actress Neha Sharma) की क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘36 डेज’ (Crime thriller series ’36 Days’) जल्द ही ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने वाली है। अभिनेत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर सीरीज का ट्रेलर साझा कर इसकी जानकारी दी है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही खतरनाक भी। सीरीज में मर्द खुद ही मकड़ी के जाल में कीड़े की तरह फंस जाते हैं और नेहा के किरदार का शिकार बन जाते हैं। बता दें कि इससे पहले नेहा को ‘इललीगल 3’ में देखा गया था।
पढ़ें :- बंगाली फिल्म ‘टेक केयर भालोबासा’ जल्द होगी रिलीज, अभिनेता सुशोभन सोनू राय बड़े पर्दे पर करने जा रहे हैं डेब्यू
’36 डेज’ भरी है रहस्यों से
अभिनेत्री नेहा शर्मा ने एक्स पर ट्रेलर को साझा करते हुए लिखा, ‘हर कहानी के हमेशा 3 पहलू होते हैं, आपका पक्ष, मेरा पक्ष और सच्चाई। लेकिन क्या होगा अगर सच्चाई रहस्यों की दीवार के पीछे छिपी हो? हमेशा याद रखें – रहस्य स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है! ‘सोनी लिव’ पर जल्द ही स्ट्रीमिंग होने वाली ’36 डेज’ की इस रोमांचक कहानी के लिए हमारे साथ जुड़ें।’
There are always 3 sides to every story – your side, my side… and the truth. But what if the truth is hidden behind a wall of secrets?
Always remember – Secrets are injurious to health! Join us on this thrilling ride of ‘36 Days’ streaming soon on Sony LIV.#36Days… pic.twitter.com/4Kc3nlQL4X
पढ़ें :- पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बिगड़ा बैलेंस, बोलीं- 'मुद्दा गिरने का नहीं है...'
— Neha Sharma (@Officialneha) May 28, 2024
रिलीज डेट का नहीं हुआ खुलासा
’36 डेज’ का ट्रेलर तो रिलीज हो गया है, यह भी पता चल गया है कि यह ‘सोनी लिव’ पर प्रसारित होगा, लेकिन यह किस तारीख से देखने के लिए उपलब्ध होगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि, ट्रेलर देखकर लगता है कि ,सीरीज कई सारे रहस्यों से भरी होगी। सीरीज में नेहा शर्मा एक रहस्यमयी महिला के किरदार में नजर आ रही हैं। रहस्यमयी महिला एक नए और खूबसूरत इलाके में आकर बस जाती है। उसके बोल्ड लुक और पहनावे से आस-पास के लोग परेशान हो जाते हैं। जब लगता है कि सब कुछ ठीक हो रहा है तभी एक बुजुर्ग महिला गायब हो जाती है। फिल्म का ट्रेलर खौफनाक खुलासे के साथ खत्म होता है। नेहा का किरदार एक दम से बदल जाता है। वह जो दिखती हैं वो होती नहीं है। सीरीज के ट्रेलर ने प्रशंसकों की बेसब्री को बढ़ा दिया है।
‘36 डेज’ स्टार कास्ट
पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'
‘36 डेज’ में नेहा शर्मा मुख्य भूमिका निभा रही हैं। वहीं, प्रमुख भूमिकाओं में अमृता खानविलकर, पूरब कोहली, श्रुति सेठ, शारिब हाशमी, फैजल राशिद, चंदन रॉय सान्याल, स्मरण साहू, जारा खान, प्रवीण मांजरेकर, केनेथ देसाई, चाहत विग, हार्दिका शर्मा और शिवम पाटिल, कुशी भारद्वाज शामिल हैं।