बच्चों ही नहीं बड़ों को भी क्रिस्पी कॉर्न का टेस्ट खूब भाता है। होटल रेस्टोरेंट में बहुत ही थोड़ा और बहुत मंहगा मिलता है। इसलिए बच्चों का मन नहीं भरता। क्रिस्पी कॉर्न खाने में बहुत टेस्टी लगता है। तो चलिए जानते हैं घर में इसे बनाने की आसान सी रेसिपी।
पढ़ें :- Lauki Tamatar ki Sabji: गर्मी में कुछ सादा और सिंपल खाना चाहते हैं तो ट्राई करें लौकी टमाटर की सब्जी
क्रिस्पी कॉर्न बनाने के लिए जरुरी सामग्री
मीठा कॉर्न – 1 कप
कॉर्न फ्लोर – 2 बड़े चम्मच
मैदा – 3 छोटे चम्मच या उससे कम
नमक – 1 छोटा चम्मच
हल्दी – ¼ छोटा चम्मच
तेल – तलने के लिए + 2 बड़े चम्मच
लहसुन – 4 कलियाँ, बारीक कटी हुई
हरा धनिया – 2 बड़े चम्मच
हरी मिर्च – 4
प्याज – 1 छोटा
स्वाद अनुसार नमक और काली मिर्च
सिरका / नींबू का रस – ½ छोटा चम्मच
लाल मिर्च का पेस्ट – ½ छोटा चम्मच
क्रिस्पी कॉर्न बनाने का आसान सा तरीका
सबसे पहले, मीठे कॉर्न को धोकर 5 कप पानी में 5-6 मिनट तक उबाल लें। उबले हुए कॉर्न को निकालकर छलनी में रख दें ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए। एक बर्तन में कॉर्नफ्लोर, मैदा, नमक, और हल्दी पाउडर मिलाएं।
पढ़ें :- Paneer tikka salad recipe: शाम होते ही लगने लगती है भूख, तो ट्राई करें टेस्टी पनीर टिक्का सलाद की रेसिपी
अब इसमें उबले हुए कॉर्न डालकर अच्छे से कोट करें। अगर मिश्रण सूखा लगे तो 1-2 चम्मच पानी डालकर मिलाएं। कड़ाही में तेल गरम करें। जब तेल गर्म हो जाए तो मिश्रण में से थोड़ा थोड़ा कॉर्न निकालकर तलें। गैस की आंच धीमी रखें।
कॉर्न को सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें। एक अलग कड़ाही में 2 बड़े चम्मच तेल गरम करें। इसमें बारीक कटे लहसुन, हरी मिर्च और प्याज डालकर थोड़ा भूनें। फिर इसमें टमाटर की चटनी, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं। तले हुए कॉर्न को इस मिश्रण में डालकर मिलाएं। चाट मसाला और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अंत में नींबू का रस डालकर मिलाएं। गरमागरम क्रिस्पी कॉर्न को चटनी या अपनी पसंद की किसी और चीज़ के साथ परोसें।