पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे
– महिलाओ की उमड़ी रही भीड़
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज :: नौतनवा नगर में मां बनैलिया की शोभा यात्रा शनिवार को बड़े ही धूम धाम से निकली। शोभायात्रा में कस्बे व आसपास के लोगों ने बडे़ उल्लास के साथ भाग लिया। मंदिर समिति की अगुवाई में निकली शोभायात्रा में झांकियां, गाजे-बाजे व जयघोष पर थिरकते भक्तों ने पूरे नगर का भ्रमण किया। नगर के चौराहों पर शोभा यात्रा के स्वागत व प्रसाद वितरण को लेकर श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ जुटे रहे। कई जनप्रतिनिधियों ने भी मां के जयकारे लगाते हुए शोभा यात्रा में बढ़चढ़ कर भाग लिया और कई स्थानों पर प्रसाद वितरण कराये।
मां बनैलिया की स्थापना दिवस को लेकर भोर से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जुटनें लगी। करीब ग्यारह बजे मंदिर समिति की अगुवाई में जयकारे व गाजे-बाजे के शोभा यात्रा निकली। भजनों व गीतों पर शोभायात्रा के दौरान भक्त जयकारे के साथ नाचते रहे। शोभा यात्रा में कई वाहनों पर देवियों की खूबसूरत झांकियां भी सजाई गई । छोटे बच्चियों को नव दुर्गा के रूप में सजा कर मां बनैलिया की मनोरम झांकी भी तैयार की गयी जो इस शोभा यात्रा में आकर्षण का केन्द्र रही। भक्ति गीतों पर महिलाओ ने डांस भी प्रस्तुत किया वही बालिकाओं द्वारा राधा कृष्ण का नृत्य भी प्रस्तुत किया गया जो लोगो द्वारा काफी सराहा गया। कई युवा टीमों नें तलवारबाजी व लाठीबाजी के हैरतअंगेज कारनामें भी दिखाए ।
विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी,पूर्व कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी,ब्लाक प्रमुख राकेश मद्देशीय,वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुधाकर जायसवाल,पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान,बच्चू लाल चौरसिया,व्यापारी नेता संतोष जायसवाल,गौतम जोशी, हियुवा के महेंद्र पांडेय, बृजेन्द्र श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव,जितेंद्र जायसवाल सहित आदि शामिल रहे। इस दौरान नगर के प्रमुख चौराहों पर श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया व जगह जगह स्टाल लगा कर लोगो में प्रसाद वितरण भी किया गया।
पढ़ें :- UP News: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए आई अच्छी खबर, अब पूरी होगी उनकी ये बड़ी मांग
कड़ाके की ठंड भी लोगो के हौसले को नही तोड़ पाया। इस शोभा यात्रा में कस्बे के खनुवा चौक, गाँधी चौक, भगत सिंह चौक, जायसवाल मुहल्ला, हनुमान चौक, पुराना नौतनवा अटल चौक होते हुए पुन: मंदिर प्रांगण आया जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शोभा यात्रा में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के नागरिकों समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पुरानी नौतनवा का स्वागत द्वार रहा आकर्षण का केंद्र
पुरानी नौतनवा चौराहे पर चार दिनों से स्वागत गेट तैयार किया गया. जो नगर की सबसे बड़ी स्वागत द्वार रहा. जैसे ही माता की शोभा यात्रा पहुंची पुष्प की वर्षा होना शुरू हो गया. साथ ही शोभा यात्रा में आये भक्तो को प्रसाद वितरण किया.
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया के साथ शुभम जायसवाल की रिपोर्ट