Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. CSK Ball Tempering: सीएसके कप्तान गायकवाड़ और गेंदबाज खलील पर लगे गेंद से छेड़छाड़ के आरोप, वीडियो वायरल

CSK Ball Tempering: सीएसके कप्तान गायकवाड़ और गेंदबाज खलील पर लगे गेंद से छेड़छाड़ के आरोप, वीडियो वायरल

By Abhimanyu 
Updated Date

CSK Ball Tempering: मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच रविवार को आईपीएल 2025 का तीसरा मैच खेला गया। इस मैच में सीएसके ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन, इस जीत के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और गेंदबाज खलील अहमद पर कथित बॉल टेम्परिंग यानी गेंद से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लग रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- RR vs CSK Pitch Report: गुवाहाटी में टॉस और पिच तय करेंगे मैच का नतीजा! इस टीम का पलड़ा रहा सकता है भारी

दरअसल, वायरल वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) मैच की पहली पारी का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा सकता है कि सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ गेंदबाजी कर रहे खलील अहमद के पास जाते हैं। इस दौरान खलील अपनी जेब से कोई चीज निकालकर गायकवाड़ को देते हैं और वह उसे अपनी जेब में रख लेते हैं। हालांकि, वीडियो में यह साफ तौर से नहीं दिख रहा है कि गेंद के साथ कुछ किया गया या नहीं।

पढ़ें :- मुंबई इंडियंस की टीम ने की 'बैन' वाली गलती, BCCI ने कप्तान हार्दिक पांड्या के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

फिलहाल मैच का छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खूब वायरल हो रहा है। कई यूजर्स सीएसके पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन, हम इस वीडियो को लेकर बॉल टेम्परिंग के दावों की पुष्टि नहीं करते हैं। बता दें कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। जिसके जवाब में सीएसके ने छह विकेट खोकर 19.1 ओवर में 158 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Advertisement