Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. शिक्षा
  3. CTET Result: सीबीएसई सीटेट का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां पर इस तरह से देखें

CTET Result: सीबीएसई सीटेट का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां पर इस तरह से देखें

By शिव मौर्या 
Updated Date

CTET Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा या सीटेटे (CTET) के दिसंबर 2022 सत्र के परिणाम की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में करीब 9.5 लाख अभ्या​र्थी क्वालिफाई हुए हैं। जो उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित थे, वे सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।

पढ़ें :- जो इंडी गठबंधन अपनी लीडरशिप तय नहीं कर पा रहा है वे लोग हमारे बारे में क़यास लगाने का असफल प्रयास कर रहे हैं: राजनाथ सिंह

सीबीएसई सीटीईटी का परिणाम डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होगा। सीबीएसई ने कहा कि सीटीईटी यानी सीटेट का परिणाम डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होगा। बता दें कि, इस बार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CTET दिसंबर 2022 के पेपर 1 के लिए कुल 17,04,282 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 14,22,959 ने परीक्षा दी थी और 5,79,844 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है।

वहीं, पेपर 2 में, पंजीकृत उम्मीदवारों की कुल संख्या 15,39,464 है। उनमें से 12,76,071 परीक्षा में शामिल हुए और 3,76,025 ने क्वालिफाई किया है। उम्मीदवार अपने रोल नंबरों का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर CTET Result देख सकते हैं।

CBSE CTET Dec 2022 Results ऐसे चेके करें
.उम्मीदवार सबसे पहले सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
. CBSE CTET Dec 2022 Result को देखने के लिए होम पेज पर नीली पट्टी में स्क्रॉलिंग लिंक पर क्लिक करें।
. इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी।
. यहां अब अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करें।
. सीटीईटी परिणाम/ स्कोर कार्ड देखें और डाउनलोड करें।

पढ़ें :- कांग्रेस और राजद गठबंधन पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-लालू जी आपको 'लालटेन युग' में ले जाना चाहते हैं
Advertisement