Cuban Chicken Thieves : दुनिया भर में चोरी के चौकेने वाले मामले सुनाई देते है। कई बार चोरों की करामात सुन लोग हैरत में पड़ जाते है। इसबार क्यूबा में चोरों ने एक ऐसी चोरी की जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। क्यूबा में 30 चोरों ने मिलकर करीब 133 टन चिकन की चोरी कर डाली है। चोरों ने चोरी किए हुए चिकन को शहर में बेचने के बाद उन पैसों को रेफ्रिजरेटर, लैपटॉप, टेलीविजन और एयर कंडीशनर को खरीदने में लगा दिया।
पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
खबरों के अनुसार, चोरों ने सरकारी कोल्ड स्टोर से चोरी की। इस चोरी को अंजाम देने के लिए 1ए660 सफेद बक्सों का उपयोग किया गया। इस कोल्ड स्टोर को 60 साल पहले फिदेल कास्त्रो की क्रांति के बाद क्यूबा के हर नागरिक को खाना मुहैया करने के उद्देश्य से बनाया गया था।
क्यूबा इन दिनों खस्ताहाल अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है। इसकी वजह से देश को खाना, ईंधन और दवाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है यहां पर सरकार जनता पर ज्यादती कर रही है। सरकार से मिलने वाली सब्सिडी जनता तक नहीं पहुंच रही है। इसके कारण नागरिकों को अपना खर्चा निकालना कठिन हो रहा है।