नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) की बैठक 21 दिसंबर को बुलाई गई है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने आम चुनाव (General Election) की रणनीति पर चर्चा करने और भाजपा (BJP) का मुकाबला करने के लिए अपने चुनाव अभियान (Election Campaign) को जमीन पर उतारने की योजना तैयार करने के लिए बैठक बुलाई है।
पढ़ें :- BJP आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाकर और सत्ता आना चाहती है, ताकि जल,जंगल, जमीन लूटकर अमीरों को बांट सके : मल्लिकार्जुन खरगे
इंडिया गठबंधन की बैठक 19 दिसंबर को
बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के मुख्यालय में होने वाली यह मीटिंग इंडिया गठबंधन ( India Alliance) की बैठक के दो दिन बाद होगी। बता दें, इंडिया गठबंधन ( India Alliance) की बैठक 19 दिसंबर को होनी है।
राहुल की यात्रा पर विचार संभव
कार्य समिति की बैठक में अगले साल होने वाले चुनावों से पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा बेरोजगारी और महंगाई को मुख्य मुद्दा बनाकर निकाली जाने वाली यात्रा पर भी चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी इस यात्रा के मोड को लेकर विचार कर रही है कि इसे पैदल निकाला जाए या हाइब्रिड मोड (Hybrid Mode) में। पार्टी पैदल समेत हाइब्रिड मोड (Hybrid Mode) में पूर्व-से-पश्चिम यात्रा पर विचार कर रही है और जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।
पढ़ें :- मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा अटैक, बोले-मोदी सरकार की 'जनविरोधी' नीतियां भारतीय अर्थव्यवस्था को कर रही हैं तबाह
इस एजेंडे पर चर्चा
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले इंडिया गठबंधन ( India Alliance) से जुड़े दलों के नेताओं की चौथी बैठक 19 दिसंबर को दोपहर तीन बजे नई दिल्ली में होगी। विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सामने ‘मुख्य सकारात्मक एजेंडा’ तैयार करना, सीटों का बंटवारा और संयुक्त रैलियां आयोजित करने का कार्यक्रम मुख्य चुनौतियों में शामिल है, जिसे उसकी अगली बैठक में उठाया जाएगा। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टियां बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जवाब में एकता की थीम ‘मैं नहीं, हम’ के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं।
चुनावों में मिली हार पर विचार
सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक में हाल के विधानसभा चुनाव परिणामों का भी विश्लेषण किया जाएगा, जिसमें उसे हिंदी भाषी राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि तेलंगाना में जीत मिली थी। पार्टी मिजोरम में भी चुनाव हार गई थी। इसमें हार के कारणों और 2024 के चुनावों के लिए आगे की राह पर विचार-विमर्श किया जाएगा।