Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट

Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट

By Abhimanyu 
Updated Date

Cyclone Dana Landfall: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान दाना अब ओडिशा तटीय इलाकों की ओर से बढ़ रहा है। यह गंभीर चक्रवाती तूफान 24 अक्टूबर की रात्रि या 25 अक्टूबर की सुबह को पुरी और सागर द्वीप के बीच उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा। इसी बीच ओडिशा, पश्चिम-बंगाल और बिहार समेत पांच राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI Live: आज सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे दूसरा वनडे मैच

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के अनुसार, चक्रवाती तूफान दाना के लैंडफॉल की प्रक्रिया के दौरान अधिकतम गति लगभग 120 किमी प्रति घंटे होने की संभावना है। लैंडफॉल के समय भारी बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं, दाना चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए ओडिशा और बंगाल के तटिय इलाकों में रहने वाले करीब 10 लाख लोगों को शिफ्ट किया गया है। साथ ही एनडीआरएफ की 56 टीमें तैनात किया गया है।

चक्रवाती तूफान को देखते हुए ओडिशा के करीब 12 जिलों में दाना तूफान को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 6 हजार राहत शिविर बनाए गए हैं। यहां सभी स्कूल-कॉलेज 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। पश्चिम बंगाल में 26 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही 27 अक्टूबर की सिविल सेवा परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। कोलकाता से आज शाम 6 बजे के बाद सभी उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं और 150 से ज्यादा ट्रेने कैंसिल हैं।

चक्रवाती का असर बिहार के कई जिलों में देखने का मिलने भी लगा है। देर रात से ही मधेपुरा, किशनगंज, जमुई, कटिहार, सहित झारखंड से सटे बिहार के जिलों में तेज हवा और हल्की बारिश देखने को मिली है। राजधानी पटना सहित 19 जिलों नालंदा, जहानाबाद, गया, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सुपौल में दो दिनों तक तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना है।

पढ़ें :- नागरिक कल्याण कार्यक्रम बना युवाओं की उम्मीद, एसएसबी ने किया मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन
Advertisement