Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Cyclone Mocha: देश में इस दिन आएगा चक्रवात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Cyclone Mocha: देश में इस दिन आएगा चक्रवात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Cyclone Mocha: इस समय देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के शुरुआती संकेत मिले हैं। मौसम प्रणाली के मुताबिक 8 मई को कम दबाव के क्षेत्र में केंद्रित होने और 9 मई को चक्रवात में बदलने की आशंका है।

पढ़ें :- Rain Update : दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटों में होगी बारिश,अब बढ़ सकती है ठिठुरन 

मौसम विभाग इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के शुरुआती संकेतों का पता चला है। जिसके बाद से वहां के आस पास के इलाकों में चेतावनी जारी कर दिया गया है।  इसके चलते मछुआरों और नाव चलाने वाल लोगों को भी मना किया गया है। आईएमडी प्रमुख ने कहा कि चक्रवात की स्थिति में इस क्षेत्र में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने इसको लेकर कहा कि संख्यात्मक मॉडल के अनुसार नौ मई के आसपास चक्रवाती तूफान के लिए स्थिति अनुकूल होने का संकेत मिला है, लेकिन इसकी गति और तीव्रता सात मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद निर्धारित की जा सकती है। साथ ही उन्होंने कई इलाको में अलर्ट भी जारी कर दिया है।

मृत्युंजय महापात्रा ने अलर्ट जारी करते हुए आस पास को लोगों को सतर्क होने के लिए भी कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।  महापात्रा ने कहा कि अप्रैल, मई और जून के महीने ग्रीष्मकालीन चक्रवात के लिए माने जाते है।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
Advertisement