D Gukesh Prize Money: भारत के ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया है। वह 138 साल के चेस के इतिहास में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन गए हैं। चीन के दिग्गज डिंग लिरेन के खिलाफ 14वीं बाजी जीतकर गुकेश भारत के दूसरे वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हैं। इससे पहले विश्वनाथन आनंद ने यह गौरव हासिल किया था। वहीं, वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ही युवा खिलाड़ी ने छप्परफाड़ कमाई भी कर ली है।
पढ़ें :- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मेला प्राधिकरण के नोटिस का दिया जवाब- राष्ट्रपति को भी ये अधिकार नहीं है कि वो तय करे कि कौन शंकराचार्य है?
दरअसल, FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 की 14वीं और अंतिम बाजी में भारत के डी. गुकेश ने चीन के दिग्गज डिंग लिरेन 7.5-6.5 से हराया। इसका आयोजन 17 दिनों तक सिंगापुर में हुआ। वहीं, चेस चैंपियनशिप जीतने के बाद डी गुकेश को प्राइज मनी के तौर पर करोड़ों रुपये मिले। FIDE नियमों के हवाले से रिपोर्ट्स के अनुसार, FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 के लिए कुल प्राइज़ मनी $2.5 मिलियन है, जो लगभग ₹20.75 करोड़ है। जिसमें खिलाड़ियों को प्रत्येक जीत के लिए $200,000 (लगभग ₹1.68 करोड़) दिए जाते हैं, जबकि शेष प्राइज मनी दोनों प्रतियोगियों के बीच समान रूप से विभाजित की जाती है।
इस चैंपियनशिप में गुकेश ने तीन गेम- गेम 3, 11 और 14 जीतकर $600,000, लगभग ₹5.04 करोड़ कमाए। जबकि, डिंग लिरेन को गेम 1 और 2 जीतने पर $400,000, लगभग ₹3.36 करोड़ मिले। शेष $1.5 मिलियन गुकेश और डिंग के बीच समान रूप से विभाजित किए गए। इसके साथ, गुकेश ने कुल मिलाकर $1.35 मिलियन, लगभग ₹11.34 करोड़ कमाए, जबकि डिंग ने $1.15 मिलियन, लगभग ₹9.66 करोड़ कमाए।
बता दें कि चेन्नई के रहने वाले गुकेश, विश्वनाथन आनंद की अकादमी में ट्रेनिंग लेते हैं, जो पांच बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। विश्वनाथन आनंद के बाद गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय हैं।