Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. Bigg Boss 19
  3. दबंग अभिनेता सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 15 साल के बच्चे के लिए मांगा सपोर्ट

दबंग अभिनेता सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 15 साल के बच्चे के लिए मांगा सपोर्ट

By Satish Singh 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म द बैटल ऑफ गलवान की शूट में व्यस्थ है। इस बीच उन्होने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा की है। अपने बिजी शेडयूल में उन्होने एक 15 साल के बच्चे के लिए पोस्ट करते हुए ​उसके सपोर्ट करने के लिए अपिल की है। सलमान खान की इस पोस्ट ने सभी का दिल जीत लिया है।
दबंग के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान हमेंशा सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते है। वह सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत कम करते है। लेकिन रविवार को सोशल मीडिया पर किया गया एक पोस्ट ने देश में सभी का दिल जीत लिया है। सलमान खान ने रविवार को अपने एक्स अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की है। पोस्ट में जोनस कोनर नाम का एक 15 साल बा बच्चा गिटार बजाते हुए दिखाई दे रहा है। इस पोस्ट में फोटो से ज्यादा सलमान के कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींचा है। अभिनेता ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैंने इससे पहले 15 साल के बच्चे को अपना दर्द इतनी खूबसूरती से बयां करते हुए नहीं देखा है। भगवान भला करे जोनस कोनर का। बार-बार सुन रहा हूं फादर इन ए बाइबल, पीस विथ पेन, ओह अप्पालाचिया। इतना ही नहीं सलमान ने अपनी पोस्ट में आगे बच्चे को सपोर्ट करने की बात कही है और लिखा, ‘से बच्चों को ना सपोर्ट किया तो फिर क्या किया। भाईयों और बहनों यहां पर भी ऐसे बहुत हैं। उनकी हिम्मत बढ़ाओ और उनका शोषण मत करो।

पढ़ें :- Video: मौलाना को महिला ने हंटर से जमकर पीटा, 15 वर्षीय लड़की के गलत काम करने का आरोप
पढ़ें :- VIDEO : देवरिया में दबंगों ने युवक की बेल्ट से पिटाई कर चप्पल पर थूककर चटवाया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कौन है 15 साल का बच्चा जोनस कोनर

बता दे कि जोनस कोनर एक अमेरिकी सिंगर हैं और उम्र महज 15 साल है। जोनस का बचपना काफी मुश्किलों से भरा रहा है। वह अपने गानों के जरिए अपना दर्द और खालीपन को बयां करते हैं। फादर इन ए बाइबल और पीस विद पेन जैसे गानों के जरिए जोनस उस खालीपन के बयां करते हैं, जो उन्होंने झेला है। इन गानो के ​जरिए और बिना पिता के अकेले बड़े होने, नशे का शिकार होना व परिवार के खालीपन जैसे दर्द को उन्होंने बयां किया है। अब उनके इन्हीं गानों के सलमान खान मुरीद हो गए और उन्होंने लोगों से उन्हें सपोर्ट का अनुरोध किया है।

Advertisement