Daljit kaur News: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Daljit kaur) अपनी पर्शनल लाइफ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल, दलजीत कौर (Daljit kaur) और उनके दूसरे पति निखिल पटेल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। वे लगातार सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। दलजीत (Daljit kaur) ने पिछले साल निखिल के साथ शादी की थी और बेटे जेडन को लेकर केन्या शिफ्ट हो गई थीं।
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
आपको बता दें, अब वह भारत लौट आई हैं। दलजीत ने निखिल पर बेवफाई के आरोप लगाए हैं। अब निखिल ने एक पोस्ट की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।निखिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में गलतियां करने और उनसे सबक लेने के ऊपर बात की है। उन्होंने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के आरोपों के बीच पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “एक कदम उठाने के लिए डरकर बैठने से बेहतर है कि कूद पड़ें और गलती करें।”
निखिल ने कैप्शन में लिखा, “100% मैं तो ऐसे ही करता हूं। गलती करो, कोई बात नहीं। सबक सीखो और आगे बढ़ो।” उल्लेखनीय है कि दलजीत ने सोशल मीडिया के जरिए हिंट दिया था कि कैसे शादी के बाद भी निखिल किसी और को डेट कर रहे हैं। दलजीत ने ये भी दावा किया कि निखिल ने इस शादी को ही मानने से इनकार कर दिया। तब निखिल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने भारत में केवल एक सेरेमनी की थी लेकिन शादी को कानूनी तौर पर रजिस्टर नहीं किया था।