Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बेटियों ने मातृशक्ति का गौरव एवं देश का सम्मान बढ़ाया, अपने सामर्थ्य की ताकत का अहसास देश-दुनिया को कराया: सीएम योगी

बेटियों ने मातृशक्ति का गौरव एवं देश का सम्मान बढ़ाया, अपने सामर्थ्य की ताकत का अहसास देश-दुनिया को कराया: सीएम योगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बुलंदशहर में ‘नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन’ में सम्मिलित हुए। इसके साथ ही बुलंदशहर में ₹632 करोड़ की 256 परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास किया और विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को सहायता राशि वितरण किया।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, एक ऐसा भारत जो ‘समर्थ’ भारत है, ‘शक्तिशाली’ भारत है, ‘स्वावलंबी’ भारत है और दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में स्थापित होने वाला भारत है। उन्होंने कहा कि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पारुल चौधरी और अन्नू रानी… Asian Games में गोल्ड मेडल लेकर आई हैं। इन दोनों बेटियों ने मातृशक्ति का गौरव एवं देश का सम्मान बढ़ाया है। अपने सामर्थ्य की ताकत का अहसास देश-दुनिया को कराया है।

पढ़ें :- सीएम योगी ने नवनियु​क्त 701 वन दरोगाओं का वितरित किया नियुक्ति पत्र, कहा-07 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी देने में हुए सफल

उन्होंने कहा कि, हर परिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उज्ज्वला योजना की सौगात दी है। इसमें अभी ₹300 प्रति सिलिंडर की कमी भी की है। हमने भी तय किया है, दीपावली का उपहार…हर उज्ज्वला योजना कनेक्शनधारी को फ्री में रसोई गैस का सिलिंडर उपलब्ध कराएंगे।

साथ ही कहा, उत्तर प्रदेश में अब तक 55 लाख बहनों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया जा चुका है। ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 2.75 लाख शौचालय का बन जाना, यह भी नारी गरिमा का प्रतीक बना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, अपराध/अपराधियों के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। सुरक्षा में जो सेंध लगाएगा उस व्यक्ति को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे…पाताल से ढूंढने की कार्रवाई लगातार चल भी रही है।

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, अगर सुरक्षा है तो विकास भी आगे बढ़ता है। अगर सुरक्षा है तो निवेश भी आगे बढ़ता है। अगर सुरक्षा है तो रोजगार का सृजन भी होता है। उन्होंने कहा कि, अब बहनों को पंचायत व स्थानीय निकाय की तरह, विधानसभा और लोकसभा में भी एक तिहाई सीटों पर विजयी बनने का एक अवसर प्राप्त होगा।

 

Advertisement