जहां हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। आए दिन खबरें सामने आ रही है। इसी क्रम में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि रामलीला आरती में भगवान शिव का अभिनय कर रहे एक सख्स की अचानक मौत हो गई। जिसके बाद से मौके पर हड़कंप मच गया।
पढ़ें :- आप-दा का लूट का मॉडल पूरी तरह से है सामने, बस कुछ ही हफ्तों में जनता वोट देकर इन्हें सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा : जेपी नड्डा
उफ़्फ़….एक और हादसा.
देखिए, कैसे भगवान शिव का किरदार निभाने वाले 50 साल के रामप्रसाद पांडे मंच पर ही गिर पड़े. हार्ट अटैक से उनकी मौक़े पर मौत हो गयी. जौनपुर के मछली शहर की घटना है. pic.twitter.com/djGqv6joTU
— priya singh (@priyarajputlive) October 12, 2022
पढ़ें :- Ramlala Pran Pratishtha Anniversary: प्रतिष्ठा द्वादशी पर CM योगी पहुंचे अयोध्या, मंदिर में की भगवान रामलला की महाआरती
बताया जा रहा है कि व्यक्ति का नाम रामप्रसाद पाण्डेय था। इसकी उम्र 45 वर्ष थी। यह मामाला जौनपुर का है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।