सुंदरनगर। जहरीली शराब (alcohol पीने से मौतों की सख्या बढ़ती जी रही है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सुंदरनगर में जहरीली शराब पीने से दो और लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान सीता राम पुत्र बंगालू राम निवासी खनयोड तहसील सुंदरनगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सीता राम ने घर मे दम तोड़ा है। परिजनों को कमरे में पानी की Bottle में शराब मिली हुई मिली है। पुलिस ने Bottle व शव कब्जे में लिया है।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
गौरतलब है कि इसके अलावा जहरीली शराब (alcohol) पीने से तीन और लोगों की भी हालत गंभीर है और साथ ही बुधवार को पांच लोगों की मौत हुई थी। इस तरह अब तक सात लोग जान गंवा चुके हैं।
सुंदरनगर क्षेत्र में जहरीली शराब (alcohol) से मौत मामले में पुलिस ने एक पूर्व पंचायत प्रधान सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है पुलिस ने शराब की खेप भी बरामद की है। पुलिस ने चंडीगढ़ ब्रांड सहित नकली शराब पकड़ी है।