Lucknow Transport Nagar Building Collapse Accident: यूपी की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए हादसे मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गयी, जबकि 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं। दरअसल, शनिवार शाम ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत के भरभराकर गिर गयी। यह इमारत महज एक दशक पहले बनी थी। वहीं, हादसे के बाद बचाव अभियान जारी है।
पढ़ें :- Lucknow में रेलवे अफसर की शादी में जा पहुंची मुंबई से गर्लफ्रेंड, जमकर काटा हंगामा
जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई हरमिलाप बिल्डिंग में तीन फ्लोर थे। नीचे मोबील और स्पेयर पार्ट्स का काम होता था। बीच के फ्लोर में दवाओं का और तीसरे फ्लोर पर गिफ्ट आइटम का वेयर हाउस था। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के दौरान एकाएक कॉम्प्लेक्स का पिलर धंस गया। इमारत हिलने लगी, तभी दूसरे तल से प्लास्टर उखड़कर धड़ाम से नीचे गिरा। अचानक ऐसा लगा कि जैसे भूकंप आ गया हो।
हादसे में एक कारोबारी समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि मलबे में दबे 24 लोगों को निकालकर राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों में कारोबारी जसमीत सिंह साहनी (45), पंकज तिवारी (40), धीरेंद्र गुप्ता उर्फ धीरज (48), अरुण सोनकर (28), राजकिशोर (27) और राकेश कुमार (32), जगरूप (24) और इंजीनियर रूद्र यादव (25) शामिल है।
इस हादसे के दौरान एक कंटेनर भी मलबे में दब गया। ड्राइवर का कहना था कि हादसे के वक्त कंटेनर से सामान उतारा जा रहा था। कहा यह भी जा रहा है कि ड्राइवर ने कंटेनर को तेजी से बैक किया, जिससे वह पिलर से टकरा गया और इमारत गिर गई। हालांकि, सवाल यह भी है कि इतनी बड़ी इमारत के एक पिलर से कंटेनर के टकराने से ऐसा हादसा नहीं हो सकता। फिलहाल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुटी है।