Deaths Due to Lightning in UP: यूपी में इन दिनों बारिश और बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। इसी बीच प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से मौत की खबरें सामने आयी हैं। बुधवार को पूर्वी व मध्य यूपी में आकाशीय बिजली से कुल 52 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 16 महिलाओं समेत 17 लोग झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- Video: लखीमपुर खीरी में बाढ़ के हालातों का जायजा और पीड़ितों से मिलने ट्रैक्टर पर पहुंची कमिश्नर डॉ रोशन जैकब, DM दुर्गा शक्ति नागपाल
दरअसल, यूपी के वाराणसी, आजमगढ़, मीरजापुर मंडल के जिलों में बुधवार दोपहर हुई बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गयी। इसके अलावा मैनपुरी में भी पांच लोगों की वज्रपात से मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार- आकाशीय बिजली गिरने से प्रतापगढ़ में 12, सुलतानपुर में सात, चंदौली में छह, मैनपुरी में पांच, अमेठी में तीन, प्रयागराज में पांच, कानपुर देहात और हमीरपुर में दो-दो मौतें हुई हैं। इसके अलावा बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, महोबा, जालौन, उन्नाव, औरैया और इटावा मे एक-एक मौतें दर्ज की गयी हैं।