Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दीनदयाल रसोई में गरीब परिवारों को मात्र पांच रुपये में उपलब्ध है भोजन की थाली

दीनदयाल रसोई में गरीब परिवारों को मात्र पांच रुपये में उपलब्ध है भोजन की थाली

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल। नगरीय एवं आवास विभाग (Urban and Housing Department) के तरफ से व्यावसायिक कार्यों और रोजगार की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों से नगरों में आने वाले गरीब परिवारों को मात्र पांच रुपये में भोजन की थाली उपलब्ध कराई जा रही है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में सात अप्रैल 2017 को दीनदयाल रसोई (Deen Dayal Kitchen) के नाम से प्रारंभ योजना का तीन चरणों में विस्तार किया गया है। वर्तमान में 124 नगरीय निकायों में 191 रसोई केंद्र संचालित हो रहे हैं। इनमें 166 स्थायी और 25 चलित रसोई केंद्र हैं। योजना में अब तक चार करोड़ से अधिक लोग इसका लाभ उठा चुके हैं।

बता दें, विभाग द्वारा दीनदयाल रसोई योजना (Deen Dayal Kitchen Scheme) संचालित करने वाली संस्था को प्रति थाली 10 रुपये अनुदान राशि उपलब्ध कराई जा रही है। शहरी क्षेत्र में 25 चलित रसोई केंद्रों के लिए सुसज्जित वाहन विभाग द्वारा नगरीय निकायों को दिए गए हैं।

छह धार्मिक नगरों में भी स्थापित है दीनदयाल रसोई

प्रदेश के छह धार्मिक नगरों मैहर, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, महेश्वर, ओरछा और अमरकंटक में भी रसोई केंद्र की व्यवस्था की गई है। प्रदेश के 16 नगर निगमों में 58 स्थायी रसोई केंद्र, 99 नगरपालिका परिषद में 99 स्थायी रसोई केंद्र और नौ नगर परिषदों में नौ स्थायी रसोई केंद्र संचालित हो रहे हैं।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

भोपाल : मध्यप्रदेश से अक्षय की रिपोर्ट

Advertisement