Deepika Padukone pregnancy: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जल्द मां बनने वाली हैं. दीपिका (Deepika Padukone) मां बनने के हर एहसास को जी रही हैं. हाल ही में वोट डालने के लिए रणवीर सिंह के साथ गई थीं. तब उन्हें बेबी बंप के लिए एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया था. सोशल मीडिया यूजर्स ने उसे फेक तक बता दिया.
पढ़ें :- विजय की फिल्म 'जन नायकन' के मेकर्स को लगा झटका, याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
आपको बता दें, पिछले कई दिनों से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही थी हालांकि इस दौरान कई सेलेब्स का साथ उन्हें मिला, जिसने दीपिका को हिम्मत दी. अब अपनी प्यारी स्माइल के साथ एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
पिछले कई दिनों तक ट्रोल होने के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स का साथ उन्हें मिला, जिसने दीपिका (Deepika Padukone) को हिम्मत दी. एक्स बॉयफ्रेंड यानी रणबीर कपूर की वाइफ और एक्ट्रेस आलिया भट्ट से लेकर पूजा भट्ट तक का साथ उन्हें सोशल मीडिया पर मिला. अब एक्ट्रेस ने खास अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट कर ट्रोल्स की बोलती को बंद कर दिया है.
दीपिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह येलो आउटफिट में नजर आ रही हैं. वीडियो में वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आ रहा है. दीपिका ने अपने लुक को बहुत ही सिंपल रखा है. उन्होंने मैसी बन बनाया है और न्यूड शेड लिप्स्टिक लगाई है. इस सिंपल से लुक में दीपिका बहुत प्यारी लग रही हैं.