Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Assembly Session : दिल्ली विधानसभा में गूंजे नारे ‘मोदी तेरे राज में, मणिपुर जल गया आग में’, बीजेपी के 6 विधायकों को सदन से निकाला बाहर

Delhi Assembly Session : दिल्ली विधानसभा में गूंजे नारे ‘मोदी तेरे राज में, मणिपुर जल गया आग में’, बीजेपी के 6 विधायकों को सदन से निकाला बाहर

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र (Delhi Assembly Special Session) के दूसरे दिन मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर चर्चा शुरू होते ही सदन अचानक ‘मोदी तेरे राज में, मणिपुर जल गया आग में’ के नारों से गूंज उठा। मणिपुर मसले पर चर्चा की शुरुआत होते ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी के विधायकों के बीच जमकर हंगामा मचाया। आम आदमी पार्टी विधायक दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने इस मसले पर चर्चा शुरू की थी। दुर्गेश पाठक ने कहा कि आप मणिपुर पर भी संसद में चर्चा नहीं करते। यहां विधानसभा में भी चर्चा नहीं करने देते हैं, तो चर्चा कहां की जाएं। आप कहते हैं कि मणिपुर कोई विषय नहीं है।

पढ़ें :- Manipur Violence : मणिपुर में पांच दिन के लिए इंटरनेट बंद, तीन जिलों में लगा अनिश्चितकालीन कर्फ्यू

बीजेपी विधायकों को सदन से निकाला

दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly ) में मणिपुर​ हिंसा (Manipur Violence) पर चर्चा के दौरान हंगामे के लिए जितेंद्र महाजन सहित 6 विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया है। सदन में मणिपुर हिंसा (Manipur Violence)  पर चर्चा का विरोध करने और हंगामा करने की वजह से स्पीकर ने बाहर निकाला है। मणिपुर के मसले पर आप विधायक दुर्गेश पाठक अपनी बात रख रहे हैं। दूसरी तरफ मणिपुर में केंद्र की नाकामी के खिलाफ दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक नारे लगा रहे हैं। आप विधायक सदन में मोदी तेरे राज में, मणिपुर जल गया आग में,( ‘Modi Tere Raj Mein, Manipur Jal Gaya Aag Mein’) नारे लगा रहे हैं।

55 हजार से ज्यादा लोग हुए विस्थापित

इस बीच राजेंद्र नगर से आप विधायक दुर्गेश पाठक (AAP MLA Durgesh Pathak) ने कहा कि एक समय पंडित जवाहरलाल नेहरू ने मणिपुर को देश का गहना कहा था। मणिपुर ने हीराबाई कानू और मैरीकॉम जैसी महिला दी। चार मई को पूरे हिन्दुतान ने देखा कि किस तरह से बीजेपी शासित राज में महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ। एक वीडियो आया और उसमें दिखा कि महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। इस घटना को देखकर हर व्यक्ति का सिर शर्म से झुक गया। 100 दिन से वहां इंटरनेट बंद हैं। चार मई की घटना को लेकर एफआईआर दर्ज होने में 14 दिन लग गए। खुद मणिपुर की सरकार यह कहती है कि 55000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं। 200 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। हजारों घर जलाए जा चुके हैं। जब मणिपुर जल रहा था उस वक्त पीएम मोदी जापान की यात्रा कर रहे थे।

पढ़ें :- मणिपुर में उग्रवादियों ने ड्रोन से किया हमला, दो की मौत 12 घायल; सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी

मणिपुर पर सदन में 4 बजे  बयान देंगे सीएम केजरीवाल 

बता दें कि दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र (Delhi Assembly Special Session)  का आज दूसरा दिन है। मणिपुर के मसले पर सदन में बहस जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) सदन को संबोधित करने के लिए चार बजे पहुंचने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल मणिपुर हिंसा पर भी बोलेंगे। दूसरी तरफ बीजेपी के सदस्य सदन के अंदर मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर चर्चा का विरोध कर रहे हैं।

Advertisement