सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में घर में खड़ी एक स्कूटी में पहले धुएं के साथ चिंगारी निकलते हुए दिखाई देती है और फिर देखते ही देखते स्कूटी में जबरदस्त धमाका हो जाता है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में घर में खड़ी एक स्कूटी में पहले धुएं के साथ चिंगारी निकलते हुए दिखाई देती है और फिर देखते ही देखते स्कूटी में जबरदस्त धमाका हो जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के आशियाना कालोनी का बताया जा रहा है। जहां घर के अंदर खड़ी स्कूटी में तेज आवाज के साथ धमाका होता है। अचानक हुए इस धमाके से आस पास के लोग इकट्ठा हो जाते है। स्कूटी में ब्लास्ट की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
मुरादाबाद में इलेक्ट्रिक स्कूटी में हुआ तेज धमाका
घटना CCTV में हुआ कैद pic.twitter.com/p6Xg0kc6I8
— Priya singh (@priyarajputlive) March 16, 2025
पढ़ें :- Lucknow News: रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखने वाले तीनों युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आशियाना कॉलोनी निवासी अमित नेत तीन महीने पहले ही नई इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी। स्कूटी में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं थी। डेली की तरह होली की रात भी उन्होंने स्कूटी को घर के अंदर सीढियों के नीचे खड़ी की थी।
रात में अचानक स्कूटी से पहले धुआं और तेज चिंगारियां निकलने लगी। और फिर तेज आवाज के साथ स्कूटी फट पड़ी। इसके बाद स्कूटी से आग की लपटें निकलने लगी। थोड़ी ही देर में स्कूटी जलकर राख हो गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची। स्कूटी में हुए धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।