Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Delhi Bomb Blast: पुलिस ने टेलीग्राम से मांगी ‘Justice League India’ चैनल की जानकारी, धमाके की ली थी जिम्मेदारी

Delhi Bomb Blast: पुलिस ने टेलीग्राम से मांगी ‘Justice League India’ चैनल की जानकारी, धमाके की ली थी जिम्मेदारी

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Bomb Blast: दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार में रविवार सुबह सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए ब्लास्ट कर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया है। पुलिस और जांच एजेंसियां इस मामले की अलगआ-लग एंगल से जांच कर रही हैं। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम को एक पत्र लिखकर घटना के बाद ‘Justice League India’ नाम के संदिग्ध चैनल की जानकारी मांगी है।

पढ़ें :- Delhi Blast: दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका; दुकान और कार के शीशे टूटे

दरअसल, ब्लास्ट वाली जगह से 50 मीटर के दायरे में फैले पड़े पुर्जे, एक वायर का टुकड़ा, सफेदनुमा विस्फोटक पाउडर, कुछ कीलें, बोतलें, शीशे के टुकड़े और अन्य चीजें इसके पीछे की गहरी साजिशों की ओर इशारा कर रही हैं। इस ब्लास्ट को लेकर अभी तक किसी संगठन ने ज़िम्मेदारी नहीं ली। हालांकि, घटना के बाद रविवार को ही टेलीग्राम चैनल ‘Justice League India’ पर ब्लास्ट की सीसीटीवी फुटेज अपलोड किया गया, जिसमें इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली गई थी। लेकिन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ओर से अभी तक दिल्ली पुलिस को कोई जवाब नहीं मिला है।

Advertisement