Delhi Murder News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में 16 साल की लड़की की चाकू से गोदकर बीच सड़क पर हत्या करने वाले आरोपी साहित को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने वारदात के कुछ घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें :- छठ पूजा के लिए दिल्ली सरकार ने की है विशेष तैयारी, 10 साल बाद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में बनाए जा रहे 1000 छठ घाट : सीएम आतिशी
एलजी साहब कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है..
दिल्ली मुख्यमंत्री ने साक्षी के हत्यारे साहिल के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अपराधी को बैखौफ हो गए है अपराधियों में पुलिस का कोई डर ही नहीं है। एलजी साहब कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है, कुछ कीजिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।
इतना डराने वाला केस कभी नहीं देखा
पढ़ें :- फरवरी में सरकार बनते ही सबके पानी के मौजूदा बिल माफ कर दूंगा...केजरीवाल का बड़ा दावा
इस मामले का दिल्ली महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैंने इतना डराने वाला केस कभी नहीं देखा। दिल्ली महिलाओं और बच्चियों के लिए बहुत ही असुरक्षित और असंवेदनशील है। जिस दिन इस देश की पुलिस व्यवस्था सुधर जाएगी उस दिन किसी की हिम्मत नहीं होगी कि किसी भी महिला या बच्ची के खिलाफ कुछ भी कर जाए। आज जो हो रहा है वे पूरी तरह से कानून व्यवस्था की असफलता को दर्शाता है।