Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. दिल्ली के सीएम केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, गंभीर बीमारी का शक जताकर की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग

दिल्ली के सीएम केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, गंभीर बीमारी का शक जताकर की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi CM Arvind Kejriwal: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के अंतिम चरण के मतदान से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंचे हैं। केजरीवाल ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपनी अंतरिम जमानत (Interim bail) 7 दिन के लिए बढ़ाने की गुहार लगाई है। इस याचिका में उन्होंने अपनी सेहत का हवाला दिया है।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव में भाजपा को हारते-हारते जीतने से एहसास हुआ कि इस देश में संविधान बदलने की बात नहीं चलेगी: प्रियंका गांधी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक याचिका दायर कर खुद को किसी बड़ी बीमारी होने का शक जताया है। सेहत का हवाला देते केजरीवाल ने जांच करवाने के लिए 7 दिन और मांगे हैं। सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल को आशंका है कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी है। दिल्ली के सीएम ने अपनी याचिका में कहा, ‘गिरफ्तारी के बाद मेरा वजन 7 किलो घटा है। मेरा कीटोन लेवल हाई है। मुझे किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। मैक्स के डॉक्टरों ने जांच की है, इसलिए मुझे पीईटी-सीटी स्कैन और कई टेस्ट करवाने की ज़रूरत है।’

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल कथित दिल्ली शराब घोटाला केस में अंतरिम जमानत (Interim bail) पर बाहर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। यानी उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा। इससे पहले केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को अरेस्ट किया था, जिसके बाद से वह न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद थे।

Advertisement